Wrestler’s Protest: दिल्ली में विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में RLP, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Wrestlers On Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सामने आई है.

Sikar, Rajasthan: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे धरने में खिलाड़ियों के सम्मान में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने बताया की देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ केंद्र सरकार अच्छा बर्ताव नहीं कर रही है. खिलाड़ियों ने जनवरी में जंतर मंतर पर धरना दिया था, सरकार से वार्ता होने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई.डोरवाल ने बताया राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के साथ थे. इस दौरान बेनीवाल ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि अगर जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली को चारों तरफ से घेरंगे जैसे किसान आंदोलन हुआ था उसी प्रकार का बड़ा आंदोलन करेंगे लेकिन खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.ज्ञापन देने के दौरान विकास पचार, दिलसुख चौधरी, विजयपाल बगड़िया, सांवरमल मुवाल, सुधीर खंडेला, रामस्वरूप सेवा, अरविंद ओला, ओमप्रकाश नीमकाथाना, ओमप्रकाश श्रीमाधोपुर, प्रकाश मील खुड़, रामदेव पचार, दिनेश महला, निजामुद्दीन बैग सुखबीर डोरवाल, इंजीनियर भंवर सिंह, विकास जाखड़, नागर बेनीवाल, अशोक, मनिंदर सिंह, सतवीर रुहेला, विशन पाल काजला, महावीर, बंटी ढाका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. 

Comments are closed.