नीट परीक्षा में भारतवर्ष में टॉप करने वाले गुरुकृपा कोचिंग के महेश को महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का मिला आशीर्वाद

नीट टॉपर महेश को राज्यपाल ने आशीर्वाद देकर प्रेरणा दी युवा जोश के साथ आगे बढ़े यही नवभारत की ताकत

राज्य के प्रतिभाशाली छात्र गुरु कृपा कोचिंग सीकर के महेश ने नीट परीक्षा में देशभर में टॉप कर पूरे राज्य व देश का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर माननीय राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े ने अपने निवास पर भव्य स्वागत कर गुलदस्ते के साथ सम्मान किया। माननीय राज्यपाल ने महेश के सम्मान में कहा कि छात्र महेश ने राजस्थान को देशभर में गौरवान्वित किया है “यह राज्य की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राज्य सरकार ऐसे होनहारों को हर संभव प्रेरित करती रहेगी। छात्र महेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरुकृपा कोचिंग सीकर के शिक्षकों, प्रबंधन और कठोर परिश्रम को दिया। इस अवसर पर महेश के पिता रमेश कुमार सिंधी ने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन जरूरी है। मेरे महेश को गुरूकृपा कोचिंग का जो मार्गदर्शन मिला वो अतुलनीय व अद्वितीय है।मैं गुरूकृपा परिवार का आभार प्रकट करता हूं कि उनकी बदौलत आज मेरा परिवार मुख्यमंत्री महोदय के बाद राज्यपाल के कर कमलों द्वारा सम्मानित हुआ। गुरूकृपा निदेशक प्रदीप बुडानिया व राजेश कुलहरि ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महोदय के बाद राज्यपाल ने हमारे कोहिनूर महेश को सम्मानित किया तो हमें गुरुकृपा परिवार पर गर्व हुआ है और इस सम्मान में जब हमारी उपस्थिति को भी आमंत्रित किया गया जो सभी गुरुकृपा सेवकों के लिए गर्व का विषय है । आज हमें अनुभूति हुई कि जिस उद्देश्य के साथ 19 वर्षों पहले हमने गुरूकृपा की शुरुआत की थी उस उद्देश्य में हम सफल हुए हैं।उन्होंने इस सफलता का श्रेय गुरूकृपा की सशक्त टीम का समर्पण व छात्र की मेहनत को दिया।इस अवसर पर गुरूकृपा के विजय पारीक व मनोज शर्मा की भी उपस्थिति रही।

Comments are closed.