अजमेर डिस्कॉम में नई बिलिंग व्यवस्था: उपभोक्ताओं को मौके पर मिलेगा बिजली बिल…

जनवरी से लागू होगी यूटिलिटी बिलिंग प्रणाली, मासिक बिलिंग का प्रावधान

अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं के लिए नई यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था शुरू करने जा रहा है, जिसमें जनवरी से बिजली के बिल मौके पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस प्रणाली के तहत, मीटर रीडिंग की जांच के बाद उपभोक्ताओं को तुरंत बिल सौंपा जाएगा। साथ ही उपभोक्ता मौके पर ही बिल का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।

डिस्कॉम की नई व्यवस्था के तहत अब मासिक बिलिंग की जाएगी, जो वर्तमान में दो माह के अंतराल पर होती है। विभाग ने इस प्रणाली को लागू करने के लिए सभी डिवीजनों में 20-20 मशीनें वितरित की हैं। मोबाइल के माध्यम से मीटर रीडिंग की फोटो खींचकर मौके पर बिल तैयार किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को इस माह अजमेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता महेश टिबड़ा ने बताया कि सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष निगरानी टीम का गठन किया गया है। यह टीम किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान कर मुख्यालय को सूचित करेगी। उपभोक्ताओं के लिए इस नई व्यवस्था से बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया सरल और तेज होगी।

Comments are closed.