अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विपिन कुमार पाण्ड़े ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक |

सीकर, 02 सितम्बर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विपिन कुमार पाण्ड़े ने सोमवार को सीकर व नीमकाथाना की रेंज स्तरीय समीक्षा मीटिंग ली। बैठक में आईजीपी रेंज सीकर सत्येन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव, पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना प्रवीण नायक नुनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर गजेन्द्र सिंह जोधा व दोनों जिलों के वृृत्ताधिकारी,थानाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पाण्ड़े ने महिलाओं, बच्चों के खिलाफ मामलों में तुरंत रेस्पांस कर आवश्यक विधि सम्मत कार्यवाही करने एवं महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चल रही योजनाओं को आमजन तक अधिक से अधिक पहुंचाने, निर्भया एसक्वाड, एंटी रोमियो एसक्वाड को स्कूल, काॅलेज, कोचिंग सेन्टर, रेल्वे, बस स्टैण्ड एवं पार्क व भीडभाड वाले स्थानों पर महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करते हुए अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ ही अपराध की तुलनात्मक समीक्षा, पोक्सो एक्ट व एससी, एसटी लम्बित प्रकरणों का समय पर निस्तारण, सोशल मीडिया, स्कूल, काॅलेज के माध्यम से बालक—बालिकाओं को गंभीर अपराधों के परिणामों से अवगत कराकर अपराध से दूर रहने के लिए समय—समय पर समझाईश कर जागरूक करने व जिला सोशल मीडिया द्वारा पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्यो, साईबर अपराध व अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी से आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किए।
————————

Comments are closed.