अमित शाह की बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में झुंझुनूं में वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन…

 गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग, पुतला जलाकर नारेबाजी

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में सोमवार को वामपंथी और छात्र संगठनों ने झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री का पुतला जलाया और उनके इस्तीफे की मांग की।

कामरेड राजेश बिजारणिया ने कहा कि गृहमंत्री का बयान देश के संविधान निर्माता का अपमान है और यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। छात्र नेता अमित शेखावत ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के योगदान को नकार रही है और सिर्फ हिंदूवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा दे रही है। प्रदर्शन में किसान नेता कामरेड रामचंद्र कुल्हरि, फूलचंद बर्बर, पंकज गुर्जर समेत कई अन्य नेता शामिल हुए और संघर्ष जारी रखने की बात कही।

Comments are closed.