अवार्ड सेरेमनी का आयोजन: प्रिंस स्कूल में जेट टॉप रैंकर्स का हुआ सम्मान

Sikar: सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के कृषि संकाय में जेट-2023 परीक्षा हेतु आयोजित क्रेश कोर्स एवं टेस्ट सीरीज के टॉप रैंकर्स के सम्मान में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया.

सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल के कृषि संकाय में जेट-2023 परीक्षा हेतु आयोजित क्रेश कोर्स एवं टेस्ट सीरीज के टॉप रैंकर्स के सम्मान में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन व प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

डा. पीयूष सुंडा ने कहा कि लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न, बेस्ट स्टडी मैटेरियल व पूर्णत: परीक्षा सिलेबस पर आधारित टेस्ट सीरीज से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है. प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने बताया कि 14 मई, 2023 को आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट, जेट-2023 हेतु प्रिंस स्कूल में विशेष क्रेश कोर्स प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रतिदिन नियमित कक्षाएं एवं डेली टेस्ट सीरीज के साथ हर रविवार को मेजर टेस्ट सीरीज आयोजित की जा रही है.

Comments are closed.