अहीरों की ढाणी आश्रम में शुरू हुआ पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम…
परमेश्वर नाथ महाराज की पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना और धार्मिक अनुष्ठान
अहीरों की ढाणी अशोक नगर (सोनासर) स्थित आश्रम में शुक्रवार को पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महंत अभय नाथ महाराज ने बताया कि यह आयोजन परमेश्वर नाथ महाराज की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से हुई, जिसके बाद चंचल नाथ टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में परमेश्वर नाथ महाराज की मूर्ति स्थापना की गई।
इस धार्मिक अनुष्ठान में पंडित मणिशंकर और मनीष शर्मा ने पूजन करवाया। कार्यक्रम के अगले दिन, शनिवार को सुबह हवन में आहुतियां दी जाएंगी और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। रविवार को गायत्री महायज्ञ और शास्त्रीय संगीत भजन संध्या का आयोजन होगा। 16 दिसंबर की रात को संतों के सानिध्य में भजन संध्या होगी, जबकि 17 दिसंबर को संतों की विदाई के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शीशराम यादव, एडवोकेट सोहनवीर, मुकेश यादव, विनोद, मुकेश सैनी, दिनेश सैनी, देवेंद्र तंवर, ओमप्रकाश, मुलायम यादव और फूलाराम शामिल थे।
Comments are closed.