आयोजन: लायंस क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस ‘एहसास 2023’ का हुआ आयोजन, क्लब सदस्यों को किया सम्मानित
कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति प्रार्थना एव राष्ट्रगान के साथ हुई. आयोजन में सभी क्लब सदस्यों में से विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया.
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E1 की रीजन 20 “स्वीट वॉयलेट “की रीजन कॉन्फ्रेंस एहसास का शानदार आयोजन रविवार को पार्क एवेन्यू रिसोर्ट में हुआ. रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ यूसुफ अली देवड़ा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रांतपाल लायन रोशन सेठी, सहप्रान्तपाल लायन ओमप्रकाश गग्गर एवं मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरपर्सन संजय भंडारी मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने लायनवाद के महत्व के बारे में बताया.
शेखावाटी में लायंस क्लब की नींव रखने वाले सबसे वरिष्ठ सदस्य एमजेएफ लायन रामगोपाल बियानी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. सभी पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन रामगोपाल बियानी, लायन डॉ जे पी गोयल, लायन राजीवलोचन शर्मा, लायन पतीश पंजाबी, लायन अलका शर्मा, लॉयन राजीव लोचन शर्मा ,लायन डॉ बी अल खंडेलवाल, लायन संपत्ति मिश्रा आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस कॉन्फ्रेंस के दौरान रीजन के सभी क्लब लायंस क्लब सीकर, लॉयन्स क्लब सीकर सुरभि, लॉयन्स क्लब सीकर प्राइड, लायंस क्लब क्राउन, लॉयन्स क्लब सनराइज, लायंस क्लब कल्याण, लॉयन्स क्लब डायमंड, लायंस क्लब श्रीमाधोपुर एव लायंस क्लब लीजेंड के सभी पदाधिकारियों एव सदस्यों ने सहभागिता निभाई. नंदिनी त्यागी ने होली का शानदार गीत सुनाकर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया.
रीजन के सभी क्लब्स ने बैनर प्रेजेंटेशन किया, जिसके लिए लायंस क्लब सुरभि को बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन का अवार्ड दिया गया. इसके अतिरिक्त रीजन के सभी क्लब्स में से बेस्ट क्लब, एक्सीलेंट क्लब, आउटस्टैंडिंग क्लब एव एक्स्ट्रा आर्डिनरी क्लब के अवार्ड दिए गए. इसी क्रम में सभी पदाधिकारियों में से भी बेस्ट, एक्सेलेन्ट, आउटस्टैंडिंग एव एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. सभी क्लब्स सदस्यों में से विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया.
इस दौरान पूर्व प्रांतपाल लायन सुमेर जैन, लायन श्रवण केजरीवाल, लायन अंजना जैन, लायन आलोक अग्रवाल, लायन अशोक ठाकुर एव प्रांतपाल द्वितीय लायन सुनील जी अरोड़ा भी उपस्थित रहे. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन सोभागमल अग्रवाल एव विशेष अतिथि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी भीलवाड़ा मुश्ताक खान भी उपस्थित रहे. जिनके कोरोना मॉडल ने पूरे देश मे कोरोना को रोकने में विशेष योगदान दिया था. कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति प्रार्थना एव राष्ट्रगान के साथ हुई. लॉयन्स क्लब सीकर क्राउन के अध्यक्ष लॉयन डॉक्टर नवीन सैनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. तीनों ज़ोन चेयर पर्सन लायन सचिन अग्रवाल, लॉयन डॉक्टर BL रणवा एवं लॉयन लोकेश हजारिका ने अपने अपने क्लब्स की रिपोर्ट प्रस्तुत की.
रीज़न चेयर पर्सन लॉयन डॉक्टर युसुफ अली देवड़ा अपने रीज़न की एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटी के बारे में बताया एवं सभी नौ क्लब्स की एक्टिविटी को स्लाइडशो के रूप में शानदार रूप से प्रस्तुत किया. रीज़न डायरेक्टरी “गुलिस्ताँ “का विमोचन डायस द्वारा मुख्य एडिटर लॉयन डॉक्टर मीनाली सुंडा के द्वारा किया गया. कॉंफ्रेंस डायरेक्टर MJF लॉयन सुनील खंडेलवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का शानदार संचालन लायन डॉक्टर सम्पति मिश्रा, लायन मंजू जी शर्मा एव लायन मीनु जी गुप्ता ने किया.
Comments are closed.