इंटरकॉलेज साइकिलिंग प्रतियेगिता में केशवानन्द कॉलेज के 2 छात्रों का चयन…
अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अंकित भूखर और सुरेंद्र चौधरी चुने गए
सीकर एन.एच.52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी. कॉलेज भढ़ाडर में पण्डित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता रोड़ साइकिलिग में 2 छात्रों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन श्री प्रकाश जांगिड़ व लक्ष्मण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक व चैयरमैन नॉमिनी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान रामनिवास ढ़ाका ने बताया की विश्वविद्यालय के इन्टर कॉलेज टुर्नामेंट क्रिकेट व रोड़ साइकिलिंग प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया है। साइकिलिंग प्रतियोगिता में संस्थान के दो छात्रों अंकित भूखर व सुरेन्द्र कुमार चौधरी का चयन अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। महाविद्यालय में आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त सभी खेल मैदानों की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
Comments are closed.