इंडियन एयरफोर्स भर्ती परीक्षा में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 106 विद्यार्थियों का चयन…
106 चयनित विद्यार्थियों में 8 बेटियाँ भी शामिल
इंडियन एयरफोर्स भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 106 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें 61 विद्यार्थी एक्स ग्रुप और 45 विद्यार्थी वाई ग्रुप में शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी एयरफोर्स की लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, साइकोलॉजी टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे हैं।
प्रिंस एजुहब के निदेशक जोगेंद्र सुंडा ने बताया कि यह सफलता एयरफोर्स परीक्षा के लिए अपनाई गई मिशन एटीएस-बेलगाम रणनीति का परिणाम है। इस सूची में प्रिंस डिफेंस एकेडमी की 8 बेटियाँ भी शामिल हैं, जो इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफल हुईं। इस उपलब्धि पर चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण चौधरी, एकेडमिक हैड राघवेंद्र सिंह राजावत और छात्रावास अधीक्षक राधेश्याम यादव ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
Comments are closed.