ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का श्रमिक संघ सम्मेलन में बड़ा बयान: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान…
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में श्रमिकों की भागीदारी जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए श्रमिकों का सहयोग अनिवार्य है। यह बात ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मजदूर संघ के जिला सम्मेलन में कही। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ को दुनिया का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन बताते हुए कहा कि उनकी सरकार श्रमिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजस्थान में विद्युत विभाग के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं
हीरालाल नागर ने इस अवसर पर राजस्थान में विद्युत विभाग के निजीकरण की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जीएसएस के उचित रख-रखाव और ग्रामीण क्षेत्रों में हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर आधारित बिजली उत्पादन और वितरण की योजना बनाई है, जिससे किसानों को दिन में बिजली मिल सकेगी।
7800 करोड़ के प्रॉजेक्ट से 30 हजार करोड़ तक की लागत
इस प्रॉजेक्ट के लिए 7800 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है, जिसका 60% हिस्सा केंद्र और 40% राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग किया जाएगा। पूरी योजना की लागत 30 हजार करोड़ रुपये तक होगी। नागर ने कहा कि बिजली विभाग नॉन प्रॉफिट डिपार्टमेंट है, इसलिए लोन लेना आसान नहीं है, लेकिन निजी संस्था के माध्यम से इस प्रॉजेक्ट को पूरा किया जाएगा।
Comments are closed.