कन्हैया मित्तल ने की खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की पूजा…

1551 फीट की निशान यात्रा लेकर पहुंचे गायक कन्हैया मित्तल

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल 1551 फीट की निशान यात्रा लेकर खाटूश्यामजी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन किए और निशान चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। कन्हैया मित्तल के साथ हजारों भक्तों की एक विशाल टोली थी, जो जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटू मोड़ तक पहुंची।

निशान चढ़ाने के बाद मित्तल ने बाबा श्याम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी रक्षा के लिए अरदास की। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल भी तैनात था। भक्तों की भारी भीड़ गायक कन्हैया मित्तल को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी। मंदिर कमेटी ने कन्हैया मित्तल को पूजा-अर्चना कराई और उनका स्वागत किया।

Comments are closed.