लक्ष्मणगढ़ में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाले नेचर पार्क और पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सहित सीवरेज की एसटीपी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. नेचर पार्क के कार्य की लक्ष्मणगढ़ वन विभाग के रेंजर श्रवण कुमार से जानकारी ली, साथ ही नेचर पार्क में बने झुप्पे के कार्य की सराहना की और नेचर पार्क मे पौधारोपण किया. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया.इस दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अशोक चौधरी और जेईएन सुरेंद्र गोदारा से जानकारी ली और रैन बसेरे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डॉ. अमित यादव ने कहा कि रैन बसेरे रेलवे स्टेशन के आसपास भी बनाया जाएं. जिससे रैन बसेरे का जरूरमंद को फायदा मिल सके. जिला कलेक्टर अमित यादव पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों की मीटिंग ली. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी रामधन डुडी, तहसीलदार अमरसिंह, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपधीक्षक श्रवण कुमार झोरड, लक्ष्मणगढ़ वनविभाग के रेंजर श्रवण कुमार झाझडिया, नगरपालिका अधिशाषी अशोक चौधरी, जेईएन सुरेंद्र गोदारा मौजूद रहे.
Comments are closed.