किकरालिया विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण…

 भामाशाहों की मदद से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिला तोहफा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किकरालिया में शुक्रवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। यह वितरण भामाशाहों की मदद से किया गया, जिसमें सेनि कॉलेज निदेशक नवरंगलाल, सेनि आरटीओ कमिश्नर विनोद, प्रधानाचार्य राजेश, कौशल्या और दीपांकर ने स्वेटर विद्यार्थियों को सौंपे।

संस्था प्रधान रामलाल भूकर ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षक शिवपाल मूंड, सांवरमल कायल, बबीता बेरवाल, ममता कृष्णिया, सुनीता और चंद्रकला भी उपस्थित थे।

Comments are closed.