केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश रैली, पुतला जलाकर विरोध जताया…

डॉ. आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन, शाह से माफी की मांग

झुंझुनूं में शुक्रवार को सर्वसमाज संघर्ष समिति और विभिन्न संगठनों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन गांधी चौक से हुआ, जिसमें गृहमंत्री शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और उनका पुतला जलाया गया। रैली के दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग की गई।

रैली के मार्ग में शाहों का कुआं, शहीद कर्नल जेपी जानू राउमा विद्यालय और रोड नंबर एक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां गृहमंत्री का पुतला जलाया गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में गृहमंत्री शाह से माफी की मांग की गई, और यह चेतावनी दी गई कि यदि शाह माफी नहीं मांगते हैं, तो उनका पद से बर्खास्तगी तक विरोध जारी रहेगा।

आक्रोश रैली में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, प्रोफेसर जयलाल सिंह, कई संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Comments are closed.