केशवानंद ने जीता अंडर 17 छात्र वर्ग फुटबॉल फाइनल का खिताब
केशवानंद ने जीता अंडर 17 छात्र वर्ग फुटबॉल फाइनल का खिताब
केशवानंद ने जीता अंडर 17 छात्र वर्ग फुटबॉल फाइनल का खिताब
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढ़ाडर सीकर ने 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दुसरे दिन खेले गए मैचों की जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेंद्र सहारण ने बताया की अंडर 17 फुटबॉल छात्र वर्ग में केशवानंद कॉन्वेट स्कूल ने राजस्थान पब्लिक स्कूल खिरवा को पेनल्टी शूट आउट से हराकर फाइनल किताब जीता व कबड्डी अंडर 14 मे स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल ने शिसु विहार स्कूल लोसल को क्वाटर फाइनल मे 25-15 से हराकर सेमीफाइनल फाइनल मे प्रवेश , हैंडबॉल अंडर 19 में तीसरा स्थान प्राप्त किया, अंडर 19 बास्केटबॉल में 2nd रनर अप का खिताब अपने नाम किया , अंडर 19 वॉलीबॉल में प्रिंस रिजेडिंसील को 2-0 से हराकर क्वाटर फाइनल में , बॉक्सिंग में भी अलग-अलग बार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन रहा, कुश्ती में केशवानन्द स्कूल ने कुल अलग-अलग भार वर्ग में कुल 10 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक प्राप्त किये। टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैंपस हैड राहुल ढाका,प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह ने सभी टीमों व खेल परिक्षकों को बधाई दी तथा अगले चरण के लिए हौसला अफजायी किया।
Comments are closed.