केशवानन्द का एथेलेट्क्सि, बॉस्केटबॉल व टेबिल टेनिस में भी दबदबा, 3 गोल्ड सहित 4 मैडल किया अपने नाम

आल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी गेम्स में केशवानन्द के 2 खिलाडी शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें.

सीकर के भढाडर एनएच 52 पर स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की एथेलेटिक्स टीम ने भूमा बासनी में चल रही 14 वर्ष छात्र/छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन 2 गोल्ड व 1 ब्रोंज मैडल हासिल किया. संस्थान के छात्र विकास ने 80मी. हर्डल व 200 मी. रेस में गोल्ड मैडल हासिल किया वहीं छात्रा प्रतिज्ञा ने 600मी. रेस में ब्रोंज मैडल हासिल किया.

वहीं आल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी बॉस्केटबॉल गेम्स के लिए केशवानन्द कॉलेज का छात्र पूखराज सिंह व व टेबिल टेनिस गेम्स के लिए संस्थान की छात्रा मुस्कान खानम शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें. संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह व सहनिदेशक गोपाल सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की. 

Comments are closed.