केशवानन्द कॉलेज ने अरावली पीजी कॉलेज को 48 रनों पर किया धराशायी…

शेखावाटी विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक दूसरा दिन

सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी. कॉलेज भढ़ाढर में शेखावाटी विश्वविद्यालय की अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन केशवानन्द कॉलेज ने 197 रन का लक्ष्य बनाया। जानकारी देते हुए प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों में केशवानन्द कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का लक्ष्य रखा जिसमें क्रिकेटर विवेक कलवानिया ने मात्र 75 गेदां में ही शानदार शतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरावली पी जी कॉलेज नीमकाथाना मात्र 8 ओवर में 48 रनों पर ऑलवाउट हो गई जिसमें केशवानन्द कालेज के प्रियाशु बोयत व अनिल खीचड ने 2-2 विकट चटकाकर जीत दर्ज की।

Comments are closed.