केशवानन्द में कृषि विज्ञान विषय पर सेमीनार का आयोजन, बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को किया सम्मानित

सीकर. एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में कृषि विज्ञान विषय, जेट व सीयूईटी (आईसीआर, बीएचयू) पर सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका रहे. कृषि विज्ञान विशेषज्ञ के रूप में मोहित अरोडा, सुनील चौधरी, रामनिवास जाट उपस्थित रहे.

सेमीनार में विशेषज्ञ द्वारा कृषि विज्ञान विषय के साथ जेट, आईसीआर, सीयूईटी में कैरियर निर्माण व रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं कृषि में आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी जिससे किसान कम लागत में अधिक पैदावार कर सके.

साथ ही बोर्ड परीक्षा 2023 में कृषि विज्ञान विषय में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद भारद्वाज, प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Comments are closed.