केशवानन्द में टाटा ग्रुप की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।…
टाटा ग्रुप ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर की प्रतियोगिता
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में टाटा ग्रुप द्वारा संस्थान में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि टाटा ग्रुप द्वारा संस्थान में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें संस्थान के छात्र पायल शर्मा, अक्षरा मांडीवाल, नव्या कुमारी व अभय प्रताप ने गोल्ड मैडल, खुशी, राशिका, पूजा व दिव्या ने सिल्वर मैडल, निशा, अनुप्रिया, रूचिका व हिमांशु ने ब्रांज मैडल हासिल किया। इस अवसर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश बुरडक टाटा ग्रुप ने विजेता छात्रों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
Comments are closed.