केसीसी गुरुद्वारा: गुरु नानक देव की जयंती पर भक्ति और भाईचारे का आयोजन…

गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, भजन-कीर्तन और पंगत में प्रसादी का आयोजन

केसीसी गुरुद्वारा में रविवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। गुरू नानक सत्संग सभा के तहत हुए इस कार्यक्रम में ग्रंथी इंद्राज सिंह चिड़ावा और नारनौल से आए ग्रंथी ने गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया और भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने गुरु नानक देव के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता ने की।

भाईचारे और समर्पण का संदेश

सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और पंगत में प्रसादी ग्रहण की। भक्ति और भाईचारे से परिपूर्ण इस अवसर पर सामाजिक और धार्मिक एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

उपस्थित गणमान्य

इस मौके पर संजय सिंह, राहुल रॉय, हरिराम गुर्जर, मलकेत सिंह, सुखविंद्रसिंह गिल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Comments are closed.