कोटा में RTU के छात्र पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया…

RTU के छात्र पर हमले के करीब डेढ़ महीने बाद गिरफ्तारी

कोटा में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक आरोपी बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) सेकेंड ईयर का छात्र है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे।

आरकेपुरम थाना SHO अजित बगडोलिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान निकेत सारडा (20), अम्बा कॉलोनी, कुचामन सिटी, जिला डीडवाना, नागौर और हर्ष (18), गांव गोठ, थाना गाडाखेड़ा, जिला झुंझुनूं, हाल बीटेक सेकेंड ईयर RTU के रूप में हुई है। दोनों को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 30 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

मामला क्या था?
घटना 29 सितंबर की रात की है, जब RTU के बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। राहुल ने बताया कि कुछ छात्र पिछले 3-4 दिनों से जूनियर छात्रों को परेशान कर रहे थे। इसके बाद राहुल और उसके दोस्त 29 सितंबर को हाडी रानी सर्किल स्थित चाय की थड़ी पर सेकेंड ईयर के छात्रों से बात करने गए। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और हमला कर दिया। हमले में राहुल के साथी को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। शिकायत के बाद पुलिस ने 30 सितंबर को RTU कॉलेज के 6 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Comments are closed.