खेतड़ीनगर में 38वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया…
खान सुरक्षा पर जागरुकता अभियान, हादसों से बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
खेतड़ीनगर स्थित केसीसी प्रोजेक्ट के सर्विस शाफ्ट मैदान में सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा 38वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महानिदेशक (खान सुरक्षा) रजनीश सीगड़ थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केसीसी के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने की।
रजनीश सीगड़ ने अपने संबोधन में कहा, “खान सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है,” और इस दिशा में सभी को सुरक्षा के प्रति जागरुक होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने खान हादसों की गंभीरता को बताया, विशेष रूप से 14 मई को कोलिहान खदान में हुए हादसे का उल्लेख करते हुए कहा कि छह माह बाद भी लोग उस हादसे से उबर नहीं पाए हैं।कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट का लक्ष्य शून्य दुर्घटनाएं है, हालांकि अभी तक यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है।कार्यक्रम में पीडी बोहरा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और डॉ. दीपिका खुराना ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर अन्य कई प्रतिष्ठित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.