खेत का रास्ता बंद होने से परेशान किसान: 15 दिन पहले ही प्रशासन द्वारा खुलवाया गया था रास्ता, तहसीलदार ने कार्रवाई के लिए मांगा समय
फतेहपुर शेखावाटी: नेठवा गांव मे एक खेत के मालिक द्वारा खेत के अंदर से जाने वाले अन्य किसानों के खेतों का रास्ता रोके जाने से गांव के 50 से अधिक किसान परेशान है.
रामगढ़ तहसील के नेठवा गांव मे एक खेत के मालिक द्वारा खेत के अंदर से जाने वाले अन्य किसानों के खेतों का रास्ता रोके जाने के खिलाफ गुरुवार को तहसील कार्यालय रामगढ़ शेखावाटी पहुंचकर तहसीलदार जयसिंह से मिले. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक किसान द्वारा रास्ता रोके जाने से गांव के 50 से अधिक किसान परेशान है. ऐसे में तहसीलदार से मिलकर ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि जल्द से जल्द किसान द्वारा रोका गया रास्ता खुलवाएं ताकि आने वाली बरसात के सीजन से पहले खेतों में सुचारू रूप से किसान अपना कार्य कर सकें.
किसानों ने बताया कि 15 दिन पहले ही तहसीलदार द्वारा रास्ता खुलवाया गया था, लेकिन अब खेत के मालिक ने दुबारा रास्ता बंद कर दिया है. जिसके कारण से 50 खेतों के किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रामगढ़ शेखावाटी तहसीलदार जयसिंह ने बताया कि नेठवा ग्राम में एक खेत के मालिक द्वारा किसानों के खेतों का रास्ता रोके जाने के खिलाफ हमने कार्रवाई करते हुए 15 दिन पहले ही रास्ता खुलवाया था. इसके बाद गुरुवार को गांव के किसानों ने आकर बताया कि किसान ने अपने खेत का रास्ता वापस बंद कर दिया है. बुधवार तक उचित कार्रवाई करके रास्ता दोबारा खुलवाने की कार्रवाई करेंगे.
Comments are closed.