खेत में पानी देने के दौरान हाई वॉल्ट लाइन के करंट की चपेट में आया युवक, हाथ बुरी तरह झुलसा…
गंभीर हालत में युवक को जयपुर रेफर किया गया
चूरू जिले के पातूसर निवासी एक युवक रामस्वरूप (30) खेत में सरसों की फसल पर पानी देने के दौरान हाई वॉल्ट लाइन के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया।
घटना शनिवार सुबह की है, जब रामस्वरूप अपने खेत में पानी देने के लिए बिजली लाइन को चालू कर रहा था। अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। खेत मालिक ने उसे निजी वाहन से पहले घांघू पीएचसी और फिर चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।
Comments are closed.