गहलोत की बड़ी घोषणाः सीकर को संभाग बनाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, आतिशबाजी कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने सीकर को संभाग बनाने और नीमकाथाना को नया जिला बनाने की घोषणा कर बड़ी सौगात दी है, जिससे सीकर जिले में खुशी की लहर है. सीकर को संभाग बनाने की मांग पिछले करीब एक दशक से भी लंबे समय से चली आ रही थी.
राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाएंगे. इसी के साथ अब राज्य में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सीकर को संभाग बनाने की घोषणा करने के बाद सीकर में खुशी की लहर दाैड़ पड़ी. घोषण के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ने जाट बाजार में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि मैं शेखावाटी के लोगों को निराश नही करूंगा आज संभाग की घोषणा कर अशोक गहलोत ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और शेखावाटी की जनता से किया वादा निभाया है.
इस दाैरान नगर परिषद सभापति जीवण खां, पीसीसी के सदस्य अनिल बुरड़क, उपसभापति अशोक चौधरी, सीकर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी, सोशल मीडिया अध्यक्ष गोविन्द पटेल, कांग्रेस सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश सैनी, संदीप ओला, प्रदीप जैदी, बलवीर थ्योरी, जुबेर नारु, तनसुख ओला, पप्पू पहलवान, शकील जादू, युनुस बिसायती, मोहर सिंह गाैड़, अंकुर बहड़, राजकुमार पारीक, कुलदीप आजाद जुगनू गाैड़, राजेंद्र झूरिया मदन भामू सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला के अथक प्रयासों से सीकर को संभाग बनाने पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के आवास पर जाकर मिठाई खिलाई व बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान एडवोकेट अंकुर बहङ, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष तनसुख ओला, अलताफ रंगरेज, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गठाला आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस किसान माेर्चा राजस्थान ने सीकर काे संभाग बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है. माेर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र झूरिया ने बताया कि शेखावाटी काे संभाग बनाने काे लेकर कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ाें लाेगाें के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया था. हम यह मांग लंबे समय से कर रहे थे. सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस दाैरान सभी ने जाट बाजार में मिठाई खिला व पटाखे फाेड़कर बधाई दी. इस माैके पर सज्जन कुमार थालाैड़, हनुमानसिंह, अमरसिंह पंवार, गणेश बिजारणियां, भींवसिंह आदि उपस्थित रहे.
सैन समाज सेवा समिति ने भी शेखावाटी काे संभाग बनाने की मांग काे लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर काे ज्ञापन भेजा था. अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. समाज के लाेगाें ने एकत्रित हाेकर एक दूसरे काे मिठाई खिलाई. इसके साथ ही कांग्रेस साेशल मीडिया विंग के अध्यक्ष गाेविंद पटेल ने भी शेखावाटी काे संभाग बनाने की मांग काे लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा था.
सीकर को संभाग मुख्यालय बनाए जाने की मांग सर्वप्रथम अभिभाषक संघ सीकर ने की थी. इसकाे लेकर संघ ने आन्दोलन भी किया था. जिसे सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, राजनैतिक दलों एवं आमजन का पर्याप्त समर्थन मिला था. अभिभाषक संघ, सीकर के अध्यक्ष एडवाेकेट राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर को संभाग मुख्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. सीकर संभाग मुख्यालय बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी तथा आने वाले समय में सीकर विकास के नये आयाम स्थापित करेगा. अभिभाषक संघ ने इसके लिए मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, समस्त विधायकगण का आभार जताया है.
Comments are closed.