गायक जाकिर अब्बासी को मिला शाइनिंग डायमंड एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड……
झुन्झुनू के मशहूर गायक , बज्म ए मौसिकी के सचिव एवम झुंझुनू इलेक्शन आइकॉन गायक जाकिर अब्बासी को करनाल हरियाणा में शाइनिंग डायमंड एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
झुन्झुनू के मशहूर गायक , बज्म ए मौसिकी के सचिव एवम झुंझुनू इलेक्शन आइकॉन गायक जाकिर अब्बासी को करनाल हरियाणा में शाइनिंग डायमंड एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड ट्रेफिक वेलफेयर एंड रोड़ सेफ्टी फाउंडेशन मिनिस्ट्री गवर्मेंट ऑफ इंडिया की ओर से दिया गया। यह फाउंडेशन ऐसे खास लोगो को ये अवॉर्ड दे रहा है जो देशभर में सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने का काम कर रहे है। झुन्झुनू के गायक जाकिर अब्बासी ने सड़क सुरक्षा गीत गाकर आमजन को जागरूक करने का जो काम किया है, वो अपने आप में एक मिसाल है।
इस अवार्ड समारोह के बतौर मुख्य अतिथि हेलमेट मेन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार, तेरी आँख्या का यों काजल फेम हरयाणवी गायक वीर दहिया, मॉडल, एक्टर डायरेक्टर राज अरोड़ा रहे। करनाल के मागल सैन ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य अवॉर्ड समारोह में गायक अब्बासी द्वारा सड़क सुरक्षा गीत की खास प्रस्तुति भी दी गई। गायक जाकिर अब्बासी को यह अवॉर्ड मिलने पर मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार, अली हसन परवेज, बज्म के अध्यक्ष सरफराज खान, एडवोकेट धर्मपाल बंशीवाल, बज्म कोषाध्यक्ष मनवर दीवान सहित बज्म ए मौसिकी के तमाम सदस्यो और शहर के गणमान्यजन ने बधाई दी । आपको बता दे अभी कुछ दिनों पहले ही फाउंडेशन ने गायक जाकिर अब्बासी को राजस्थान का स्टेट कोर्डिनेटर बनाया है।
Comments are closed.