गुड़ामालानी: टूटे विद्युत पोल और तारों ने बढ़ाई परेशानी, बिजली गुल…

ग्रामीणों का आरोप: डिस्कॉम कर्मचारियों की लापरवाही, समाधान में देरी

गुड़ामालानी के निकट ग्राम पंचायत जुनाखेड़ा के गांव सनावड़ा कल्ला में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और टूटे तारों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। सरकारी स्कूल सहित कई घर अंधेरे में हैं। ग्रामीणों ने डिस्कॉम कर्मचारियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्कूल और घरों में कामकाज ठप

टूटे विद्युत तारों से आपूर्ति बाधित होने के कारण स्कूल में पढ़ाई और कार्यालय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को भी बिजली न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तार सड़क पर गिरने से हादसे की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों के आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिकायत दर्ज कराने पर लाइनमैन समाधान के बदले पैसे मांगते हैं। साथ ही टोल-फ्री नंबर पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई में देरी हो रही है।

अधिकारियों का आश्वासन

सहायक अभियंता शिवकेश जेरडा ने बताया कि समस्या की जानकारी हेल्पलाइन के माध्यम से जेईएन को दी गई है और समाधान के लिए कल कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.