गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन और लंगर का आयोजन…
गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धालुओं ने दिखाया सेवा और समर्पण
रविवार को सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह गुरुद्वारा सिंह सभा में निशान साहिब का चोला चढ़ाने के बाद नगर कीर्तन निकाला गया। यह पोलो ग्राउंड स्थित गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर रेलवे स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची, जाट बाजार और रामलीला मैदान होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचा। नगर कीर्तन में पंज प्यारे सबसे आगे थे, और गतका अखाड़ों ने हैरतअंगेज करतब से सभी को आकर्षित किया।
गुरुद्वारा साहिब में आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। गुरुबाणी व कीर्तन से संगतें निहाल हुईं। गुरुद्वारा कमेटी के डॉ. सतीश अरोड़ा ने बताया कि 4 जनवरी से चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में स्थानीय संगत के साथ बीकानेर, सवाई माधोपुर और जयपुर से सेवादारों ने भाग लिया। गुरु गोविंद सिंह के बलिदान और उनके प्रेरक जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने की प्रेरणा दी गई।
Comments are closed.