गोपीनाथ गो सेवा समिति ने गोशाला में की सेवा…

हरा चारा व गुड़ खिलाकर किया गो सेवा का संकल्प

किरडोली गांव स्थित पीर बाबा रामदेव गोशाला में रविवार को गोपीनाथ गो सेवा समिति के सदस्यों ने संरक्षक ज्योति के नेतृत्व में गो सेवा की। इस दौरान गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया।

समिति अध्यक्ष शैलेष जैन ने बताया कि करण वर्मा का जन्मदिन भी गो सेवा के माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सोहनलाल गढ़वाल, अजीत जैन, श्याम भाटी, लक्की, संध्या अवस्थी, ज्योत्स्ना वर्मा, शुभम शर्मा और अजय निर्वाण सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.