ग्रीन डे: बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु SGR स्कूल में आयोजित कार्यक्रम, बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विद्यालय के प्रांगण में ग्रीन डे की थीम पर आधारित अनेकों कार्य प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

सीकर के भढ़ाडर स्थित  एस. ज़ी. आर.स्कूल प्रांगण में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संस्था निदेशक सुनील कुमार ढाका ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर बच्चों के शैक्षिक नैतिक व मानसिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजनों को विद्यालय प्रांगण में उत्सव एवं उल्लास के साथ पर्व के रूप में मनाया जाता है.

इसी कड़ी में इस सप्ताह के अंतिम दिवस शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में ग्रीन डे की थीम पर आधारित अनेकों कार्य प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. संस्था निदेशक ढाका ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए विद्यालय परिवार को विभिन्न प्रकार के पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

इस दौरान विद्यालय प्रांगण में प्रिंसिपल बिमला ढाका, शारदा देवी, मंजू देवी, एक्टिविटी इंचार्ज डोली शर्मा, सीमा, पायल, मेघा, सुमन, दीपिका, सुहानी, प्रभा, सुनीता, पूजा, मोनिका, सोनिया, मानवेन्द्र, पंकज ढाका, नईम खान, विकास कुमार, संदीप माथुर, शांति स्वरूप शर्मा, अनिल यादव, घनश्याम व योगेश कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया .

संस्था सचिव  ढाका के समक्ष विद्यार्थियों थंब पेंटिंग प्रतियोगिता पर क्राफ्ट वर्क भी किया वह बच्चों ने इस अवसर पर हरे रंग की पोशाके पहनी. कुछ विद्यार्थी फलों व सब्जियों की पोशाकों में भी नजर आए. इसके अलावा शिक्षकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से बच्चों को हरियाली व स्वास्थ्य के अच्छे प्रभाव के बारे में बताया. बच्चों ने स्कूल परिसर में तुलसी एलोवेरा के पौधे भी लगाए.

Comments are closed.