चूरू में राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल: पंच गौरव कार्यक्रम में मैराथन का आयोजन…
खेल प्रतिभाओं का सम्मान, नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहित
चूरू के जिला खेल स्टेडियम में राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को पंच गौरव कार्यक्रम के तहत मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर महिला, 10 किलोमीटर पुरुष, और 21 किलोमीटर पुरुष मैराथन शामिल थीं। प्रतिभागियों को प्रदर्शन के आधार पर 5000 रुपये तक के नकद इनाम प्रदान किए गए।
मैराथन को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, और एसपी जय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूरू के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचार खेल क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद करेंगे।
मैराथन के दौरान 5 किलोमीटर दौड़ जिला स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक, 10 किलोमीटर दौड़ धर्मस्तूप से होकर स्टेडियम तक, और 21 किलोमीटर दौड़ गांव बीनासर से होकर वापस स्टेडियम तक आयोजित की गई। कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments are closed.