चोरी में पैसे नहीं मिले तो कॉलेज का रिकॉर्ड जलाया:पुलिस ने 70-80 कैमरों की फुटेज के जरिए नाबालिग सहित 3 को पकड़ा…
स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट जलाने का खुलासा, एक नाबालिग भी शामिल
सीकर की सदर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने केशवानंद कॉलेज में चोरी करने और आग लगाने के मामले में एक नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को जब ज्यादा पैसा नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में आकर स्टूडेंट्स की मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंटस जला दिए थे। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सदर थानाधिकारी इंस्पेक्टर इन्द्रराज मरोड़िया ने बताया कि प्राइवेट कॉलेज के प्रिंसिपल ललित किशोर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी 19 अक्टूबर की रात करीब दो लोग अकाउंट्स और कैशियर रूम का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जिन्होंने पहले तो सीसीटीवी कैमरे को ऊपर किया इसके बाद वहां अलमारियों को तोड़कर करीब 13 हजार 500 रुपए की नगदी चुरा ली। इसके साथ ही वहां रखी स्टूडेंटस की कई मार्कशीट,फीस से संबंधित डॉक्यूमेंटस आदि को जला दिया।
पुलिस ने यह मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने आरोपियों के तलाश में करीब 10 किलोमीटर इलाके में लगे 70 से 80 जगह के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों को आईडेंटिफाई करते हुए आज एक नाबालिग और फतेहपुर निवासी किशन मीणा(24) पुत्र लालचंद मीणा, मुकेश कुमार (19) पुत्र राजेंद्र कुमार मीणा निवासी फागलवा को पकड़ा। इसके बाद नाबालिग को संप्रेषण गृह में भेज दिया गया। पुलिस ने जब अन्य दो आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह लोग पैसों की चोरी करने के लिए कॉलेज में घुसे। लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो गुस्से में आकर उन्होंने वहां रखे रिकॉर्ड को आग लगा दी थी।
Comments are closed.