छात्राओं को स्कूटी वितरण की मांग को लेकर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन…
कालीबाई भील और देवनारायण योजनाओं में नाम न आने पर नाराजगी
सीकर में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) के नेतृत्व में छात्राओं ने कालीबाई भील और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि परीक्षा में अच्छे नंबर आने और योग्य होने के बावजूद उनके नाम लिस्ट में नहीं जोड़े गए हैं।
एसएफआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी ने कहा कि एसके कन्या महाविद्यालय समेत अन्य कॉलेजों की सैकड़ों योग्य छात्राओं को स्कूटी योजना से वंचित रखा गया है। योजना की अंतिम सूची में 210 छात्राओं के ई-वाउचर जारी करने की मांग की गई है।
छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो एसएफआई जिलेभर में व्यापक प्रदर्शन करेगी। विरोध के दौरान कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से न्यायसंगत कार्रवाई की अपील की गई।
Comments are closed.