छात्रों का शैक्षिक भ्रमण: मेडिकल और कृषि केंद्र में हुई गहरी समझ…
विद्यार्थियों ने मेडिकल और कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा किया
विनायक स्कूल के 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्रों ने सांवली स्थित मेडिकल कॉलेज का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान, छात्रों ने हिस्टोलॉजी लैब में माइक्रोस्कोप के माध्यम से उत्तकों का अध्ययन किया और कंकाल तंत्र को देखा। म्यूजियम में मानव शरीर के परिरक्षित अंगों और एक्स-रे की स्टडी की गई। संस्था प्रभारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह विजिट आयोजित की गई, जिसमें छात्रों के साथ परमवीर गोदारा, सुनीलदत्त शर्मा, और वनिता शर्मा भी उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिवरतन कोचर और डॉ. जीएस बाजिया को सम्मानित किया गया।
स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान के कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने झुंझुनूं के आबूसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा किया। भ्रमण के दौरान, छात्रों को कृषि ड्रोन, ग्रीन हाउस, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, और जल संग्रहण इकाई के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि नवाचारों और नई तकनीकों पर चर्चा की, जिससे विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में उन्नति के बारे में गहरी समझ मिली।
शैक्षिक उपलब्धियों का सम्मान
सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्रिंस एकेडमी ने क्लैट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया। कक्षा 12वीं की छात्रा पलक भींचर को ऑल इंडिया 57वीं रैंक के साथ ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। अन्य छात्रों को भी पुरस्कार मिलें।
टीबड़ा हॉस्पिटल में ओपीडी सुविधा
टीबड़ा हॉस्पिटल ने हड्डी और जोड़ों से जुड़ी बीमारियों के लिए इवनिंग ओपीडी शुरू की है, जिससे अब मरीज सोमवार से शुक्रवार तक शाम 5 से रात 8 बजे तक परामर्श ले सकते हैं। डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने कहा कि कामकाजी लोगों के लिए यह सुविधा बहुत महत्वपूर्ण है। अस्पताल आयुष्मान योजना और प्राइवेट इंस्योरेंस के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा भी प्रदान करता है।
Comments are closed.