जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण…
सर्दी के मौसम में स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए कल्याण आरोग्य सदन की वार्षिक पहल
श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली की ओर से बेरी गांव में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण की गई। सदन के मंत्री कांता प्रसाद मोर ने बताया कि कल्याण आरोग्य सदन प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण करता है। मोर ने कहा मंगलवार को बेरी गांव की गौशाला में कर्मचारियों को और ग्रामीणों को कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आरोग्य सदन के प्रशासनिक अधिकारी सज्जन सिंह शेखावत, सेवानिवृत अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, सदन के उपाध्यक्ष बुनियाद अली कुरैशी, जानकी प्रसाद इंदौरिया, एएसआई जगदीश सिंह, नरेश सैन, मीनू सैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.