ज़िला रसद अधिकारी से मिला सीकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएसन का प्रतिनिधिमंडल, वेट विसंगति मुद्दों पर हुई चर्चा
Sikar News: सीकर पेट्रोलियम डीलर्स एसो के प्रतिनिधिमंडल ने ज़िला रसद अधिकारी से मिलकर वेट विसंगति व सरकारी विभागों को तेल उधार देने सम्बंधित हो रही परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
सीकर पेट्रोलियम डीलर्स एसो के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ज़िला रसद अधिकारी से मिलकर हाल ही में वेट विसंगति व सरकारी विभागों को तेल उधार देने सम्बंधित आ रही परेशानी के मद्देनज़र विस्तार से वार्ता कर ज्ञापन दिया. जिसमें बताय कि राजस्थान में वेट विसंगति के चलते पेट्रोल डीज़ल का मूल्य पड़ोसी राज्यों से बहुत ज़्यादा होने से आमजन महंगाई की मार व व्यवसाय पर भी मार लग रही है.
इस दौरान अवैध बाऊजर के द्वारा अवैध डीज़ल विक्रय पर भी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही पर भी चर्चा हुई. जिसमें ज़िला रसद अधिकारी द्वारा शीघ्र ही अभियान चलाकर कार्यवाही करने का आशवाशन दिया.
प्रतिन्धिमंडल द्वारा आगामी 15 मई को जयपुर में शहीद स्मारक पर धरने व 30 मई को सांकेतिक बंद के बारे में भी अवगत कराया गया और कहा कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही हमारी माँगो को नही मानकर आमजन को महंगाई से राहत प्रदान नही की गयी तो राजस्थान के सभी पम्प 15 जून से अनिश्चितक़ालीन बंद कर दिए जाएँगे. इस दौरान सचिव अरुण फागलवा, नरेंद्र चौधरी, आनंद सीहोटिया, नीरज महरियाँ व पंकज जैन मौजूद रहें.
Comments are closed.