जिला री लाडली कल्याण समिति की गोद ली गई बेटियों को जिला कलेक्टर ने दिया दीपावली का उपहार व मिठाई

सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में जिला री लाडली कल्याण समिति की गोद ली गई 14 बेटियों को दीपावली का उपहार व मिठाई दी.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गठित जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा अडॉप्ट की गई 14 बालिकाओं को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शुक्रवार को सीकर में अपने कार्यालय में आमंत्रित कर दीपावली पूर्व उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा पढाई की प्रगति की जानकारी ली.समिति के सचिव एवं सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा ने बताया कि जिला री लाडली कल्याण समिति के द्वारा वर्तमान में 14 बेटियों को अडॉप्ट किया गया है. इनको प्रतिवर्ष वार्षिक शिक्षण शुल्क, यूनिफार्म, स्टेशनरी के लिए एक मुश्त राशि, प्रतिमाह 500 रूपये सामान्य खर्च के लिए, दीपावली तथा होली पर फेस्टीवल ड्रेस एवं मिठाई दी जाती है.अडॉप्ट की गई बेटियों में भूमिका, पिंकी शर्मा, प्रियंका वर्मा, चंपा वर्मा, नेहा कुमावत, कोमल माथुर, सरिता बिजारणियां, पूनम कुमावत, शबनम, आस्मिन, निशा, तानिया शेखावत, राजू सैनी एवं पायल कुमारी शामिल रही. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, उपनिदेशक आयुर्वेद कैलाश पाटोदा, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा उपस्थित थे.

Comments are closed.