जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: प्रिंस स्कूल में खेलकूद में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान
शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्केटिंग, रोल बॉल, टेनिस क्रिकेट, स्काई मार्शल आर्ट, रिले रेस, हर्डल रेस, लॉन्ग जम्प आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया.
सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल कैम्पस में हाल ही में शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्केटिंग, रोल बॉल, टेनिस क्रिकेट, स्काई मार्शल आर्ट, रिले रेस, हर्डल रेस, लॉन्ग जम्प आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माल्यार्पण करके व प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.
टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले में विजेता का खिताब प्राप्त करने वाली टीम के खिलाड़ी विकास पचार, साहिल भाटी एवं शोएब खान को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. देवेंद्र सिंह ने जिला स्तर पर स्केटिंग में दो सिल्वर मेडल व रोलबॉल में ब्राँज मेडल के साथ ही स्टेट रोलबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
इसी तरह आशिक अली, युवराज सिंह व वीरेंद्र सिंह ने जिला स्तर पर रोल बॉल में ब्राँज मेडल, अनिल चौधरी व निशांत सेन ने स्काई मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं. रिले रेस में भूमिका, रुचिका, बबली व हैटरीना ने जिला स्तर पर ब्राँज मेडल, आरती ने हर्डल रेस में ब्राँज मेडल एवं विपुल चौधरी ने लॉन्ग जंप में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है.
समारोह में चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, प्रिंसिपल एम आर अग्रवाल, सीमा राजपुरोहित, सुरेश सिंघल, वर्षा कँवर व कोच मदन मोहन जाखड़ सहित स्टाफ सदस्यों ने सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुरेंद्र सिंह ने किया.
Comments are closed.