जिला स्तरीय जनसुनवाई : जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने लोगों के सुने अभाव अभियोग, निस्तारण के दिये निर्देश…
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को हुई आयोजित
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को आयोजित हुई। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान गौचर भूमि, रास्तों एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, पीएम आवास योजना की किस्त जारी करने, पट्टा निरस्त करने, सड़क निर्माण, सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, ब्लॉक स्तर पर जन सुनवाई के लम्बित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा की जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं दूर करने के लिए सभी स्तरीय अधिकारियों का उपस्थित रहना आवश्यक है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, एसडीएम निखिल, उप निदेशक डॉ अनिल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments are closed.