जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर में प्रतियोगिताएं आयोजित …

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का किया गया शुभारंभ

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रकृति अध्ययन शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियां यथा जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, मृदा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान आदि का आयोजन किया जाएगा ।प्रथम दिन शिविर में निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा शिविर में भाग ले रहे इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की।

इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण समय की महत्ती आवश्यकता है, अतः इनका सदुपयोग करते हुए भविष्य की पीढ़ी के लिए इन्हें सुरक्षित रखा जाए । इस अवसर पर सी.ओ. गाइड सुभीता महला, पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, युवा स्काउट प्रभारी विजय गर्वा,दिनेश कुमार, मोहम्मद जाबिर,अमरचंद, हर्ष सहित अनेक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स, स्काउट गाइड्स उपस्थित रहे।

Comments are closed.