जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित, भामाशाह पारीक शिक्षा श्री उपाधि से सम्मानित

खण्डेला निकटवर्ती ग्राम समर्थपुरा के प्रज्ञाल पारीक पुत्र सागरमल पारीक को सीकर मे जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व उपजिला प्रमुख की गरिमामय उपस्थिति में शिक्षा श्री उपाधि से नवाजा गया.

खण्डेला निकटवर्ती ग्राम समर्थपुरा के प्रज्ञाल पारीक पुत्र सागरमल पारीक को शिक्षा श्री उपाधि से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञाल पारीक के विदेश में होने के कारण अनुपस्थिति के रूप ने उनके पिता सागरमल पारीक का सम्मान किया गया.

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में राजकीय सीनियर सेकण्डरी स्कूल समर्थपुरा में सात लाख रुपए की लागत से अपने दादा दादी स्वर्गीय रामनारायण जी व संज्या देवी की स्मृति में सन् 2020 में कक्षा कक्ष मय बरामदा व चबूतरा निर्माण करवाने के लिए समर्थपुरा निवासी प्रज्ञाल पारीक पुत्र सागर मल पारीक को सम्मानित किया गया.

ये भी देखें-मुम्बई तक पहुंची सीकर के एसम की आवाज  https://www.youtube.com/watch?v=TJMXLcW8EdA

प्रज्ञाल पारीक पुत्र सागर मल पारीक को डिवाइन इंग्लिश एकेडमी सीकर में जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल की गरिमामय उपस्थिति मे शिक्षा श्री की उपाधि से नवाज़ा गया. 

 

Comments are closed.