जोधपुर में सड़क हादसे में ज्वेलर दंपति की मौत, ट्रेलर ने कार को दबाया…

भतीजे की शादी से लौट रहे खेमराज और उनकी पत्नी मोनिका की जान चली गई

जोधपुर के पीपाड़ में मेगास्टेट हाईवे पर रविवार रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेलर ने सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में अपनी दिशा बदल ली और पलट गया। ट्रेलर के नीचे दबकर अल्टो कार पूरी तरह चपटी हो गई। इस हादसे में भतीजे की शादी से लौट रहे ज्वेलर दंपति खेमराज सोनी (36) और मोनिका सोनी (34) की जान चली गई।

पीपाड़ SHO चुनीलाल ने बताया कि हादसा मालावास के पास हुआ, जब खेमराज और उनकी पत्नी पीपाड़ से घर लौट रहे थे। अचानक एक सांड ट्रेलर के सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रेलर ड्राइवर ने गाड़ी को कट मार दिया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और खेमराज की कार के ऊपर गिर गया। ट्रेलर में चूने के कट्टे लदे हुए थे, जिससे कार पूरी तरह से दब गई।

घटना के बाद, पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीन क्रेन और दो जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटाया गया और खेमराज और मोनिका को बाहर निकाला गया। खेमराज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि मोनिका की सांसे चल रही थीं, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया।

खेमराज और मोनिका के परिवार में 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। खेमराज मेड़ता शहर में ज्वेलरी की दुकान चलाते थे और उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर तक मेड़ता शहर में किया जाएगा।

Comments are closed.