झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने कंटेनर से पकड़ी 20 लाख की अवैध शराब, चालक गिरफ्तार…
पंजाब निर्मित शराब के 240 कार्टन बरामद, तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार
झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने मंगलवार देर रात एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। तस्करों ने शराब को कंटेनर में एक गुप्त केबिन में छिपाकर रखा था। पुलिस ने कंटेनर चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ताराचंद जाखड़ के नेतृत्व में एक टीम ने पुरा की ढाणी के पास नाकाबंदी की। कंटेनर की तलाशी लेने पर एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें 240 कार्टन पंजाब निर्मित शराब के भरे हुए थे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि शराब को पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था।
Comments are closed.