झुंझुनूं उपचुनाव में भैड़ा की ढाणी बूथ पर सर्वाधिक 84.35% मतदान, इस्लामपुर में सबसे कम…

उपचुनाव में झुंझुनूं विधानसभा के अलग-अलग बूथों पर हुआ मतदान, उम्मीदवारों ने बूथवाइज वोटिंग गणित पर की चर्चा

झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में बूथवाइज वोटिंग के आंकड़े सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मतदान भैड़ा की ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुआ, जहां 84.35% वोटिंग दर्ज की गई। यहां 558 में से 435 वोट डाले गए। दूसरे स्थान पर अंबेडकर नगर का बूथ रहा, जहां 82.87% मतदान हुआ। सबसे कम मतदान 49.80% इस्लामपुर के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूथ पर हुआ। भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के बूथ जांगिड़ मंगल भवन पर 69.47% मतदान हुआ।

 

Comments are closed.