झुंझुनूं के जैतपुरा गांव में बोलेरो कैंपर से घर में तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप…
पीड़ित परिवार ने बदमाशों पर चाकू दिखाकर धमकाने और लूटपाट करने का आरोप लगाया
झुंझुनूं, जैतपुरा: सोमवार रात गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के जैतपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान कहासुनी के बाद कुछ बदमाशों ने बोलेरो कैंपर वाहन से एक घर के मुख्य दरवाजे को टक्कर मार दी, जिससे दरवाजा टूटकर गिर गया। इसके बाद आरोप है कि बदमाश घर में घुसकर तोड़फोड़ की, चाकू दिखाकर महिलाओं को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार के अनुसार, बदमाशों ने घर से नकदी और कीमती सामान लूट लिया।
पुलिस का बयान:
थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि यह घटना शादी समारोह के दौरान हुई कहासुनी के कारण हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है और अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पीड़ित परिवार का आरोप:
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब बदमाश बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए थे, तो वे घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और चाकू दिखाकर उन्हें डराया। वे विरोध नहीं कर पाए, क्योंकि बदमाशों ने उन्हें धमकी दी थी। घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है।
Comments are closed.