झुंझुनूं में ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला का समापन…

 डिजिटल शिक्षा को नई दिशा देने के लिए शिक्षकों को मिले तकनीकी ज्ञान

झुंझुनूं डाइट परिसर में आयोजित पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी और डाइट के प्राचार्य मनोज कुमार ढाका ने की। उन्होंने शिक्षा में डिजिटल टूल्स के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझने में मदद मिलेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी।

कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक विषयों पर ई-कंटेंट तैयार किए गए, जिनमें वीडियो, सिमुलेशन, पॉडकास्ट, एनिमेशन और गेम्स जैसे डिजिटल टूल्स का उपयोग किया गया। ईटी प्रभागाध्यक्ष डॉ. राजबाला ढाका ने कहा कि शैक्षिक दृष्टिकोण में बदलाव आ रहा है और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यशाला महत्वपूर्ण साबित होगी। इस दौरान कक्षा 3 से 8वीं तक के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों पर उपयोगी ई-कंटेंट तैयार किए गए।

Comments are closed.