झुंझुनूं में ठगी: आशीर्वाद के बहाने युवक के गहने ले भागे ठग…
धूनरी थाना क्षेत्र में युवक को झांसे में लेकर लूटी अंगूठी और चेन
झुंझुनूं जिले के धूनरी थाना क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। नांद का बास गांव में 9 दिसंबर को दो ठगों ने आशीर्वाद देने के बहाने एक युवक से सोने-चांदी की अंगूठी और चेन ठग ली। ठग स्विफ्ट डिजायर कार में आए थे और चूरू का रास्ता पूछते हुए युवक को अपने झांसे में लिया।
पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि ठगों में से एक व्यक्ति ने बाबा का वेश धारण किया हुआ था। उसने युवक से पत्थर लाने और उस पर फूंक मारकर पीछे मुड़कर न देखने की बात कही। युवक ने जब थोड़ी दूरी पर जाकर हाथ देखा, तो अंगूठी और चेन गायब थी। ठग कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
दिनेश कुमार ने इस घटना की रिपोर्ट धूनरी थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Comments are closed.