झुंझुनूं में दो बाइक की भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल…

एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की इलाज के दौरान मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

झुंझुनूं के हरिपुरा-कांट सड़क मार्ग पर शुक्रवार रात दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें बीडीके अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, क्यामसर (धनूरी) निवासी परवेज (24) बैंक से घर लौट रहा था, जबकि महनसर के तीन सगे भाई अपनी बहन के ससुराल से लौट रहे थे। कांट के पास दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें परवेज की मौत हो गई और तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने परवेज के शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.