झुंझुनूं में पुलिस की जीप को बदमाशों ने मारी टक्कर, मामला दर्ज…

गुढ़ागौड़जी और सुल्ताना पुलिस के बीच मुठभेड़, चार बदमाश हिरासत में

झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना और सुल्ताना थाना की सीमा पर स्थित गोवला में रविवार को बदमाशों ने पुलिस की जीप को टक्कर मारी, जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई और कॉन्स्टेबल मनोज मीणा को चोटें आईं। पुलिस ने इस घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और दो कैपर गाड़ी तथा एक बोलेरो गाड़ी जब्त की।

पुलिस का पीछा और बदमाशों का हमला

पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले हंसलसर में बदमाशों द्वारा गाड़ियों में आगजनी और दहशत फैलाने के बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया था। जब बदमाश गुढ़ागौड़जी थाने की सीमा पार करके सुल्ताना थाने की सीमा में घुसने लगे, तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की जीप को कैपर गाड़ी से टक्कर मारी।

राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

सुल्ताना थाने के थानाधिकारी भजनाराम द्वारा गुढ़ागौड़जी थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया। मामले में 18 नामजद और 10-15 अन्य बदमाशों को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की और मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह ने गुढ़ागौड़जी थाने का दौरा किया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मौके से चार बदमाशों—दीपक मालसर, आशीष उर्फ राहुल भुकाना, संदीप पोसाना और आदित्य मीणा—को गिरफ्तार किया। हालांकि, अन्य बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने उनके खिलाफ शांतिभंग के आरोप में मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो कैपर गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की।

हंसलसर की घटना के बाद पुलिस का दबिश

इस घटना के पीछे हंसलसर में दो गुटों के बीच विवाद और आगजनी की घटना थी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की लोकेशन पर दबिश दी थी। पुलिस अब इस मामले में पूरी जांच कर रही है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या बदमाश किसी गैंग का हिस्सा हैं।

Comments are closed.